यूपी : युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देगी योगी सरकार

सरकारी महकमों में विभागवार चलेगा भर्ती अभियान
सीएम योगी में अफसरों के साथ पहली बैठक में दिए दिशा-निर्देश
सभी विभागों को रिक्तियों की सूची तैयार करने को कहा
भर्तियों में ईमानदारी और शुचिता को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश
लखनऊ।
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार सरकारी महकमों में भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योजना भवन में आला अफसरों के साथ पहली बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिया किया कि सभी विभागाध्यक्ष रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों में भर्ती अभियान चलाया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा सभी अधिकारी अपने विभागों में भर्ती की प्रक्रिया को गति दें। विभागों में कितने पद खाली है, इसकी सूची तैयार किया जाय और भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि भर्ती में पारदर्शिता और ईमानदारी को हर हाल में प्राथमिकता पर रखा जाय।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी के पहले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली थी। भर्ती प्रक्रिया को बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के पूर्ण किया किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें