भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस,बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर व कम्प्यूटर की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया व कैमरों के संचालन व उनकी नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया व शस्त्रों के नियमित रूप से साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए गए।