अम्बेडकर नगर :  संकल्प मानव सेवा संस्था को मिला ‘इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड’

प्रशंसा पत्र प्राप्त करते चेयरमैन

■ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओर से मिला पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकर नगर। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा इंटरनेशनल लाईफ सेवर अवार्ड सेरेमनी में बुद्धा रिसर्च इंस्टीट्यूट आडिटोरियम गोमतीनगर (लखनऊ) में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह आईपीएस, एडीजीपी (यूपी पुलिस) व विशिष्ट अतिथि प्रीतपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय चेयरमैन (निफा), अरुण कुमार एसपी (गोरखपुर), कैप्टन राहुल तिवारी (आर्मी ऑफिसर), शोबित जायसवाल डायरेक्टर (नार्थ स्टार हॉस्पिटल), गुरमीत सिंह सचदेवा वाइस चेयरमैन (निफा), प्रभात चतुर्वेदी (प्रेसिडेंट हिंडाल्को), कुंदन तिवारी प्रेसिडेंट झारखंड (निफा) द्वारा 26 मार्च को स्वच्छ संकल्प मानव सेवा संस्था अम्बेडकर नगर को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया । पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को यूथ ब्रिगेड द्वारा निफा के संवेदना अभियान के अंतर्गत वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।

इसके लिए संकल्प मानव सेवा संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।अवार्ड प्राप्त करने के बाद संस्थापक सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड का हिस्सा बनकर आज गर्व महसूस हो रहा है। निफा द्वारा बलिदान दिवस पर पूरे देश मे आयोजित इस अभियान के तहत यूथ ब्रिगेड ने अम्बेडकरनगर में एक वृहद रक्तदान शिविर लगाया था जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स,लंदन की ओर से यूथ ब्रिगेड को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा की तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड दिया गया । उन्होने कहा कि अम्बेडकरनगर के लिए यह गौरव की बात है कि संस्था को वर्ल्ड बुक आफ़ रिकार्ड लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफ़ा द्वारा यह सम्मान मिला है । उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए देवरिया के समस्त रक्तदाता, रक्तदात्रियो एवं सम्मानित जनता एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सहयोगियों सहित ब्लड बैंक स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

निफा चेयरमैन ने पूरी टीम को दी बधाई

निफा चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने यूथ ब्रिगेड को सम्मानित करते हुये कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90 वें पुण्यतिथि पर 23 मार्च को पूरे देश में संस्था द्वारा सहयोगियों की मदद से संवेदना अभियान के अंतर्गत कुल 1476 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिसमें करीब 1.27 लाख लोगों ने पंजीकरण एवं 97,744 रक्तदानियों ने एक साथ सर्वाधिक रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था ।इस अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कर एक संदेश राष्ट्र के नाम दिया नशा नही रक्तदान करें।

इस अभियान के तहत अम्बेडकरनगर में यूथ ब्रिगेड द्वारा 65 लोगों ने पंजीकरण एवं 47 लोगों ने रक्तदान किया था। उन्होने इस आयोजन को शानदार ढंग से करने के लिये यूथ ब्रिगेड को सम्मानित करते हुये पूरी टीम सहित सभी रक्तदानियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप सभी भविष्य में इससे भी बड़ा आयोजन करें।

संवेदना अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के कोऑर्डिनेटर रहे लखनऊ निवासी संजय पांडे और हिंडालको रेणुकुट निवासी दिलीप कुमार दुबे के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 392 स्थानों पर शिविर आयोजित कर लगभग 18000 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था, जिसके लिये आयोजन समिति ने उन्हें भी बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें