सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात किमी 158 पर तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा कार सामने से आ रहे नील गाय से जा टकराई। जहां कार के परखच्चे उड़ गए वही नील गाय उछल कर दूर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। यह गनीमत रही कि चालक समेत तीन लोग कार पर सवार थे और वो बाल-बाल बच गए हैं।
पीली पटरी के अंदर मृत अवस्था में पड़ी नीलगाय
मिली जानकारी के अनुसार सुलतानपुर में शनिवार की रात करीब 8.30 बजे के आसपास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 158-2 पर एक इनोवा क्रिस्टा कार लखनऊ से बनारस की ओर जा रही थी। कार के आगे एकाएक नीलगाय आई और कार से टकरा गई। जिससे मौके पर कार खराब हो गई। वही नीलगाय एक्सप्रेस वे की पीली पटरी के अंदर मृत अवस्था में पड़ी थी।
जेसीबी द्मंवारा नीलगाय को हटवाया गया
यूपीडा के सेफ्टी टीम के मैनेजर राजेश पाण्डेय ने जेसीबी मंगाकर उसे हटवाया। उधर खराब हुई कार को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। क्रेन से कार को हटाया गया। बताया जा रहा है कि कार पर डा0 राघवेंद्र (49) पुत्र गुप्तेश्वर नाथ पाण्डेय व डा0प्रवीण कुमार (44) पुत्र भुवनेश्वर नाथ बैठे थे। कार शाकिर अली (24) पुत्र मोहम्मद गफ्फार चला रहा था। यह सभी वाराणसी के काशी विद्यापीठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।