
पानीं टँकी के रास्ते की जमीन पर हुई कब्जेदारी पर चला बुल्डोजर
फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबन डीहा के खाले पुरवा में पानी टंकी के रास्ते पर हुई अबैध कब्जेदारी पर थाना अध्यक्ष परमानन्द तिवारी द्वारा गठित टीम ने क्षेत्रीय लेखपाल व इंजीनियर जल निगम की मौजूदगी में बुल्डोजर चलवाकर गाटा संख्या 135में अलीम व हजारी के टीन सेट व मड़हा तोड़वा दिया गया। एसओ परमानन्द तिवारी ने बताया इन ग्रामीणों द्वारा बार बार कब्जेदारी कर पानी टँकी नही बनने दी जा रही थी लगभग 6 माह पूर्व भी यही कारवाई की गई थी l पुनः इन लोगो ने कब्जा कर लिया था जिसे हटवा दिया गया है l शन्ति व्यवस्था कायम है। लेखपाल अरुण सिंह ने बताया विपक्षी अलीम व हजारी के द्वारा पानी टंकी के रास्ते पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया था जिसे जेसीबी द्वारा हटवा दिया गया है।
हल्का लेखपाल अरुण कुमार सिंह थानाध्यक्ष पखरपुर परमानंद तिवारी विजय गुप्ता, नरसिंघह देव, रविन्द्र चौधरी, सन्त शुक्ला समेत भारी पुलिसबल मौजूद रही जलनिगम जेई राजकिशोर, मुंसी सतीश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेनुदिन आदि मौजूद रहे।