
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l श्री बालाजी महाराज का चतुर्थ भंडारा एवं जागरण कार्यक्रम कैसरगंज के रामलीला मैदान में पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन बालाजी की मूर्ति स्थापना अखंड रामायण का पाठ किया गया। दूसरे दिन 41 सुंदरकांड एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया व कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकडो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि आठ बजे से जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली से आई वसुंधरा गोस्वामी ,इंटरनेशनल इवेंट ऑर्गेनाइजर विवेक कुमार सोनी व आगरा से आए संदीप मस्ताना ने जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को मक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज का जयकारा लगाकर उनकी पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में एसडीएम महेश कुमार कैथल तहसीलदार शिवप्रसाद के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों वह कलमकारों का भी साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष प्रभात सिंह बिसेन, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, संतोष सोनी, मनोज कुमार सिंह, सुरेश कौशल, महामंत्री बीपी मिश्रा, राहुल प्रजापति, राकेश गुप्ता, संगठन मंत्री रवि सोनी, शुभम कौशल, दिलीप सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन ,संजय सोनी व पूजा प्रबंधक बद्रीनाथ यज्ञसेनी व नीतीश कुमार गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय रहा।