मेहंदी हसन
बागपत। संयुक्त व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन के नंदलाल डोगरा, नरेंद्र जैन, प्रदीप जैन ,संजय रुहेला कलेक्ट्रेट परिषर पहुचे जहां उन्होंने बागपत नगर की साप्ताहिक बंदी का दिन बदलने को लेकर डीएम राजकमल यादव को एक ज्ञापन सौप मांग करते हुए कहा कि नगर में शुक्रवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी शासन द्वारा निर्धारित की गई है ओर नगर पालिका द्वारा नगर में शुक्रवार को पेट बाजार लगाया जाता है जिसमे गरीब लोग अपना सामान बेचकर अपना जीवन यापन करतें है बागपत नगर में भी साप्ताहिक बंदी का अवकाश शुक्रवार व रविवार को छोड़कर अन्य दिन में अवकाश निर्धारित किया जाए। बागपत नगर में जिस दिन अवकाश निर्धारित किया जाए उस दिन बाजार में जरूरत की दुकान जैसे मेडिकल स्टोर आटा चक्की को छोड़कर कन्फेक्शनरी रेस्टोरेंट्स नगर में रिलायंस ट्रेंड व अन्य जो पीटर इंग्लैंड जैसे अन्य प्रतिष्ठान है वह भी बाजार के अवकाश के साथ बंद किया जाए। ओर अप्रैल से हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ है और अप्रैल से मुस्लिमों के रमजान आरंभ हो रहे हैं,दो अप्रैल से दुर्गा नवरात्र शुरू होंगे इन पर्वों को ध्यान में रखते हुए सभी दुकानों को साप्ताहिक अवकाश में छूट दी जाए। ओर नव दुर्गे वर्ष के प्रारंभ होने के कारण रामनवमी पर सभी मीट की दुकानों व ठेले बंद की जाए। वही डीएम राजकमल यादव ने व्यापारियों को आस्वाशन दिया कि सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने के लिए व्यवस्था की जायगी।