कर्नाटक में आज एक भीषण हादसा हो गया जिसमे 6 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए। बता दें कर्नाटक के बागलकोटे में चीनी मिल के बॉयलर में अचानक ब्लास्ट हो गया. काम कर रहे तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीन लोग अस्पताल में डैम तोड़ दिए. बॉयलर में जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय फैक्ट्री के अंदर 20 से अधिक लोग थे.
कहा जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई लोग बुरी तरह से घायल है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. ये फैक्ट्री नीरानी शुगर्स लिमिटेड की है. इसके मालिक नीरानी भाई है. इसमें से एक भाई मुरुगेश नीरमानी बीजेपी के विधाक हैं.
मुरुगेश नीरमानी ने कहा कि ये ब्लास्ट ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ. ये प्लांट फैक्ट्री से करीब 500 मीटर की दूरी पर है. उन्होंने कहा, ” करीब 1000 मजदूर इस फैक्ट्री में काम करते हैं. ये घटना ट्रीटमेंंट प्लांट की है. तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.