
भास्कर ब्यूरो
पडरौनाए/कुशीनगर। श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल ;भारत बंदद्ध सोमवार से शुरू हो गई है। इस दौरान बैंकों और कई औद्योगिक क्षेत्रों में इसका खासा असर देखने को मिला।
फोटोऋ निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते कर्मचारी
हालांकि जिले में इसका मिलाजुला प्रभाव रहाए लेकिन बीमा कार्यालयों में कर्मचारियों ने तालाबंदी कर कार्य को ठप रखा तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
दो दिवसीय भारत बंद का असर सोमवार को नगर स्थित एलआईसी कार्यालय में देखने को मिला। बीमा कर्मचारियों ने तालाबंदी करके मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बैंक तो खुले रहे पर कामकाज रहा पूरी तरह से रहा बंद
कर्मचारियों की मांग थी कि निजीकरण पर रोक लगायी जाएए बीमा कर्मियों को पेंशन बहाल किया जाएए एनपीएस बंद है उसे जारी रखा जाए आदि मांगे प्रमुख है। वही बैंकों ने बंदी तो नही कर रखी थी लेकिन अपने कार्यालय के बाहर बंद के समर्थन में पोस्टर भी लगा रखे हैं जिसके चलते केवल आनलाइन काम हो रहा है। बता दें कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज और कल हड़ताल का आह्वान कर रखा है।
करोड़ों का कारोबार हुआ प्रभावित
बता दें कि यूनियनों का दावा है कि इस हड़ताल में रोडवेजए बैंक कर्मी और बिजली कर्मी आदि कई लोग हैं। गौरतलब है कि बैंक यूनियन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में इस बंद में शामिल हो रहे हैं। यही वजह है कि इस बंदी के चलते करोड़ों का व्यवसाय पूरी तरह से ठप रहा।
इस मौके पर कामरेड अरविंद शर्माए सुधीर वर्माए सुधीर कुमारए शुभम शर्माए दिनेश सिंहए अजितेश कुमारए राजेश कुमारए सुमित पांडेयए विवेक कुमारए नवीन यादवए राजकिशोरए पंकज शुक्लाए आशीष कुमारए वर्षाए विपल्वए अनुप्रभाए नगमाए कौशर अली आदि उपस्थित रहे।