एसपी कार्यालय में कार्यरत सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Image result for पुलिस लोगो

फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत प्रधान आरक्षी राजा राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजाराम औरैया जिले का रहने वाला था। उसका परिवार कानपुर केशव नगर में रह रहा है। प्रधान आरक्षी राजा राम जुलाई 2018 में कानपुर से यहां तबादले पर आया था।

वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत था। मौजूदा समय में सिपाही फतेहगढ़ कोतवाली के नदिया मोहल्ले में रह रहा था।

उसकी एकाएक हालत बिगड़ गई। नदिया के रहने वाले रामवीर उसे आनन-फानन लोहिया अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सिपाही की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। महकमे के आला अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिपाही की मौत किस कारण से हुई है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। फिलहाल सिपाही के परिजनों को कानपुर नगर और औरैया में सूचना भेज दी गई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, सिपाही का शव लोहिया अस्पताल में रखा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें