मिर्जापुर : भाकियू के किसान द्वारा बने टोल प्लाजा के वसूली को लेकर किया महापंचायत

20 किलोमीटर के रेंज में आने वाली सभी लोगो का टोल टैक्स नही लगेगा- चुनार एसडीएम
अहरौरा (मिर्जापुर)। भारतीय किसान यूनियन ने दिन सोमवार को वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा में हजारों किसानों ने किया महापंचायत। इस महापंचायत में प्लाजा के विरोध में किसान महापंचायत को सफल बनाने के संदर्भ में किसानों ने विभिन्न मांगों को एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल व चुनार सीओ रामानन्द राय के सामने अपनी मांगों को रखा। जिसमें भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह ने बताया कि 20 किलोमीटर के रेंज में दूसरा टोल प्लाजा नही बनना चाहिए और ये बनने से किसान जो सब्जी लाते हैं अपने निजी वाहन से मंडी समिति में विक्रय हेतु टोल प्लाजा पर पैसा दिया जाएगा ये सरासर गलत है और कहा कि नगर और ग्रामीण के लोग जो पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं फोर व्हीलर से उससे भी रुपये वसुल लिया जाता है वो गलत है।  

 उसी दौरान चुनार एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल व चुनार सीओ रामानन्द राय ने किसानों के महापंचायत में पहुचंकर टोल प्लाजा के मैनेजर अम्बरीष सिंह से बात कर बताया कि 20 किलोमीटर के रेंज से कोई भी वाहन आती हैं तो उससे टोल टैक्स नही लिया जाएगा और कामर्शियल वाहन ट्रक जैसी वाहन से लिया जायेगा।इस दौरान एक्वा वाटर पार्क से राकेश सिंह, आर एस पटेल, पंकज उपाध्याय के साथ अहरौरा, मड़िहान, चुनार, अदलहाट थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें