सरिस्का के जंगल में लगी भीषण आग, घटना में फंसे तीन बाघ-बाघिन व शावक, जाने हाल

अलवर। सरिस्का के जंगल में फैली आग विकराल रूप ले चुकी है। जहां आग लगी है, उस क्षेत्र में तीन बाघ-बाघिन का शावक विचरण करते हैं। सरिस्का के अकबरपुर रेंज के बालेटा के जंगल में आग 10 किमी के अधिक क्षेत्र में फैल गई है। सरिस्का और वन विभाग की ओर से वायु सेना से मदद मांगी है। वायु सेना के हैलीकॉप्टर आग पर काबू पाएंगे।

आग से 100 हैक्टेयर से अधिक जंगल जल गया है। वायु सेना के हैलीकॉप्टर ने सिलीसेढ़ से पानी भरकर उड़ान भरी और जंगल में पहुंचकर आग पर पानी की बौछार करना शुरू कर दिया है।

तीन बाघ-बाघिन व शावकों का एरिया जलकर खाक

अकबरपुर रेंज बाघों का कोर एरिया है। अकबरपुर रेंज के नारेंडी में बाघिन एसटी-17 और उसके दो शावकों का मूवमेंट है।वहीं रोटक्याला में बाघ एसटी-20 और एसटी-14 विचरण कर रहे हैं। ऐसे में बाघों पर खतरा मंडरा रहा है। बाघों के कोर एरिया में आग लगना चिंता का विषय है। यहां घना जंगल बाघों के लिए मुफीद था, लेकिन अब जलकर राख हो गया है।

वायु सेना आग हादसे में कर रही मदद

वन क्षेत्र में लगी आग को नियंत्रण में करने के लिए प्रयास किए गए हैं, लेकिन आसपास के गांवों में आग नहीं फैल जाए, इसलिए आग पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, आपदा प्रबन्धन विभाग से सेना की मदद तथा एरियल हाइड्रॉलिक प्लेटफार्म एवं हैलीकाप्टर से प्रेशर से पानी की बौछार किए जाने के लिए सहयोग मांगा गया है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह अलवर में वायुसेना के दो हैलीकॉप्टर पहुंचे हैं, जो सरिस्का के जंगल में आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट