पुरोला : शिक्षक संगठन ने की समस्याओं पर चर्चा

भास्कर समाचार सेवा

पुरोला। राजकीय उच्च प्राथमिक शिक्षक संगठन की पुरोला इकाई की सोमवार को संगठन अध्यक्ष चरण असवाल की अध्यक्षता में शिक्षण कार्यों में हो रहे व्यवधान व शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य राजकीय कार्यों में शिक्षकों की तैनाती करने से विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे हो रहा है, जिसके चलते बच्चों के पठन-पाठन कार्यों में व्यवधान आ रहा है।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन ने आयोजित की बैठक

पहले चुनाव में व अब परिषदीय परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से कई विद्यालय एकल शिक्षक हो गए हैं। नया सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षा का चरमरा जाना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के साथ ही कई अन्य अनियमितताएं हैं, जिनमे सुधार की मांग की जा रही है। संगठन के अध्यक्ष चरण असवाल व राजेश गोयल ने कहा कि एसएसए में कार्यरत अध्यापकों को वित्तीय वर्ष 20-21 के फॉर्म-16 अभी तक उपलब्ध नही हुए व 2017 में पद्दोन्नति हुए शिक्षकों की फिटमेंट तालिका के अनुसार अंकना किये जाने की मांग की।

अन्यत्र कार्यों में ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य हो रहे प्रभावित

कहा कि पुरोला विकासखंड में कोटिकरण में खामियां है। संगठन ने मांग की है कि दुबारा कोटिकरण करने के साथ ही एक ही परिसर में संचालित जूनियर व हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी को देखते हुए हाई स्कूल के विषय अध्यापकों को जूनियर स्तर में भी पढ़ाने को निर्देशित किया जाए।

बैठक में अध्यक्ष चरण असवाल सहित संगठन के चंद्रभूषण बिजल्वाण, मार्कंडी प्रसाद, शांति प्रसाद, यशवंत चौहान, राजेश गोयल, सायरा बानू, लता तोमर, शैलेंद्री असवाल, रमा रावत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें