पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। बीरभूम हिंसा की वजह से सियासत पहले ही गर्मा चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी विधायक को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं बीजेपी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह टीएमसी विधायक खुले आम वोटरों को धमकी दे रहे हैं।
पश्चिम बर्धमान जिले का मामला
मामला पश्चिम बर्धमान जिले का है। यहां पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी समर्थकों को खुलेआम धमकी दे दी है। बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में टीएमसी विधायक भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के आधार पर चक्रवर्ती पर एक्शन
अमती मालवीय ने चुनाव आयोग से वीडियो के आधार पर चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है। मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की और उन पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
धमका मामले में एक नंबर पर टीएमसी विधायक
दरअसल वीडियो में नरेन चक्रवर्ती ने बीजेपी समर्थकों से वोट नहीं देने को कहा, नहीं तो चुनाव के बाद उनसे मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया, तो वे राज्य में रह सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं। ऐसे में टीएमसी उनका समर्थन करेगी।
लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में टीएमसी विधायक ने जोर देकर कहा कि, कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि जो कट्टर बीजेपी समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाएं, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें।
‘ममता ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रहीं’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि, चक्रवर्ती जैसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसे अपराधियों को संरक्षण दे रही है।