सीतापुर : यातायात नियमों का किया उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई-डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर निर्देश दिए।
विद्यालय वाहनों का हो फिटनेस टेस्ट

डीएम ने कहा समस्त विद्यालय वाहनों का फिटनेस टेस्ट करा लिया जाये। बिना फिटनेस के संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों से इस आशय का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाये कि उनके विद्यालय में कोई भी वाहन बिना फिटनेस के संचालित नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन के चालकों परिचालकों एवं व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाये। जिलाधिकारी ने स्कूल वाहनों के चालकों परिचालकों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश भी दिये।

ट्रैफिक लाइट एवं CCTV कराए जाएं दुरुस्त

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ। वहीं जनपद के समस्त मार्गों से अतिक्रमण मुक्त कराने तथा ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। ग्रामसभा की बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। शहर के मुख्य चैराहों पर स्थापित ट्रैफिक लाइट एवं सी0सी0टी0वी0 को संचालित कराये जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने दिये।

अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

जनपद के प्रत्येक चिकित्सालय, पी0एच0सी0सी0एच0सी0 पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण का प्रचार-प्रसार करने तथा नेक आदमी (गुड सेमेरिटन) की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत सम्मानित किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार समिति गठित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।

एक सप्ताह में बन्द कराए जाएं अवैध कट

जिलाधिकारी भारद्वाज ने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अवैध कट एक सप्ताह के भीतर बन्द कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त अवैध कट करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये। उन्होंने गलत साइड में वाहन संचालन करने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

टोल प्लाजा पर अनुमन्य छूट के बोर्ड का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिये पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।
एआरटीओ ने प्रस्तुत किया एजेण्डा

बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. उदित नारायण पाण्डेय ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि माह जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 में हेलमेट न धारण करने पर 1795, सीट बेल्ट न लगाने पर 539, ओवर स्पीडिंग पर 42 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 810, ई-चालान चालान करते हुये कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी दर्ज हुयी है।

बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षकक्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, यात्री कर अधिकारी शहफर किदवई, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...