
महमूदाबाद-सीतापुर। कोतवाली पुलिस ने तीन गैंगस्टर एक्ट के वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को तीनों पकड़े गए युवकों की लंबे अर्से से तलाश थी। तीनों की खोज में लगातार पुलिस टीमें सक्रिय थीं। बीती मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल कुमार सिंह, एसआई कैलाश यादव, एचसीपी मनोज सिंह, आरक्षी हेमंत, प्रमोद आदि ने सिधौली क्रासिंग के पास सघन चेकिंग शुरू की।
पुलिस को देख भागने की फिराक में तीन युवक
चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। मामला संदिग्ध देख चेकिंग कर रहे पुलिस टीम के जवानों ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया। पूंछतांछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम हिमांशू रावत पुत्र राम अधार निवासी जगदीशपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, शादाब पुत्र समी अहमद व शहाबुद्दीन पुत्र अली हसन निवासीगण रहिलामऊ कोतवाली महमूदाबाद बताया।
कई दिनों से तीनों युवकों की तलाश में थी पुलिस
जांच के दौरान पता चला कि तीनों युवकों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत महमूदाबाद कोतवाली में केस दर्ज है और तीनों वांछित चल रहे हैं। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। तीनों युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थीं।