सीतापुर : दूसरे दिन भी जारी रही बैंको की हडताल

सीतापुर। 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वाहन आल इंडिया बैंक इम्प्लॉयज एसोसिएशन केे द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन सभी बैंक कर्मचारियों द्वारा उन्ही माँगो के साथ प्रदर्शन किया। जिन मांगो को एसोसिएशन द्वारा उठाया जा रहा है।

फ्लैस-विभिन्न मांगो को लेकर अडे रहे कर्मचारी

वहीं बताया जा रहा है कि उसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ किया जाये, बैंकों का निजीकरण बंद किया जाये, सजावटी छंटनी बंद करें, खराब ऋणों की वसूली शुरू की जाये, बैंक जमाराशि पर ब्याज दर बढ़ाई जाये, ग्राहकों पर उच्च सेवा शुल्क का बोझ न डालें।

नई पेंशन योजना निरस्त की जाये – महंगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन योजना बहाल की जाये, आउटसोर्सिंग बंद करें – भर्तियां शुरू की जायें, सभी अनुबंध कर्मचारियों और बीसी को नियमित किया जाये।

कामगार वर्ग की देश में वृहत्तर एकता के हित में यह हड़ताल सरकार को उसकी कामगार विरोधी नीतियों को लेकर चेतावनी है। आज सीतापुर में हुई हडताल में जितेन्द्र मौर्य, रजनीश शुक्ल, पुतान सिंह, विनय अवस्थी, बग्गा जी, मनीष, अवशेष, अरविंद गुप्ता, मोहित, मयंक, सुनील कुमार, सुरजीत आदि बैंक हड़ताल प्रदर्शन में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें