
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उससे दो चोरी की बाइक एक पिकअप व तलाशी में छुरी बरामद कर जेल भेज दिया है। एसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी सिकंदराबाद सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकंदराबाद जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सिकंदराबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक शातिर बाइक चोर चोरी की बाइको के साथ सिरोधन रोड पर मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से दो चोरी की मोटरसाइकिल एक बोलेरो पिकअप एक चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीशान पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला शेखबड़ा बताया है।पूछताछ में आरोपी ने एक बाइक गाजियाबाद से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।