
भास्कर समाचार सेवा
किच्छा। बरेली से हल्द्वानी जा रही एवं जवाहर नगर से बरेली जा रही कारों की आमने सामने की भिंडत में वाहन सवार चालक सहित महिला की मौत हो गई जबकि दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों गम्भीर रुप से घायल हो गए। चिकित्सकों की ओर से सभी घायलो का प्राथमिक उपाचार के बाद अन्यत्र रैफर कर दिया गया।
चालक सहित महिला की मौतए पांच अन्य लोग हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार अमित सक्सेना ऊर्फ शुभम पुत्र सतीष चन्द्र सक्सेना निवासी जवाहर नगर वाहन संख्या यूके 06 एवाई 2329 से परिवार के साथ चाचा की तेहरवी में शामिल होने बरेली जा रहे थे। इस दौरान बरेली की ओर से आ रही वाहन संख्या यूके 04 टीबी 1283 की आमने सामने टक्कर हो गयीए दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित सक्सेना व उनकी पत्नी पत्नी दीप्ति की मौके पर मौत हो गयी।
जबकि वाहन में सवार उनका पुत्र सार्थक सक्सेना एवं पुत्री जानवी गम्भीर रुप से घायल हो गए। इसके अलावा दूसरे वाहन में सवार बरेली निवासी राजीव कुमार व भूपेन्द्र किशोर पालए सचिन रस्तोगी भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाईक सवार को बचाने में हो गया हादसा
बरेली चाचा की तेहरवी में पहुंचने के लिए अमित सक्सेना व उनकी पत्नी के परिजनों से हादसे कुछ समय पहले ही बात हुई थी। घर से निकलने के दौरान दूसरे वाहन में सवार परिवार के लोगों के बहेड़ी पहुंचने पर घर से निकले बताया जा रहा हैए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जवाहर नगर से कुछ ही दूसरी पर अमित बाईक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन पर नियंत्रण खो बैठे जिसके बाद सामने से आ रहे कार से उनकी टक्कर हो गई।
दो मासूमों के सिर से उठा माता.पिता का साया
घटना के दौरान अमित सक्सेना एवं उनकी पत्नी दीप्ति सक्सेना आगे की सीट पर बैठे थे तथा अमित का पुत्र सार्थक व पुत्री जानवी पीछे की सीट पर बैठे थेए जिसके चलते दोनों कार की भिडंत के दौरान अमित व उनकी पत्नी गम्भीर रुप से चोटिल हो गये जिसमें अमित ने मौके पर तथा पत्नी दीप्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाए माता व पिता की एक साथ मौत ने सार्थक व जानवी के सिर से दोनो का साया छीन गया।