फतेहपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीएम स्वनिधि योजना की बैठक

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। शासन की मंशानुसार लोगों को आत्म निर्भर व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पालिकाध्नगर पंचायत में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा कर उनको स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए।

जिनके आवेदन पूर्व में निरस्त किये जा चुके हैं। उनके निरस्तीकरण के कारणों को जांच करवा यदि वह लोग ऋण देने योग्य हैं। तो उन आवेदनों को दुबारा बैंकों में भेजा जाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को आदेशित करते हुए कहा कि जो आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण जल्द सुनिश्चित कराएँ। जो ऋण स्वीकृत हो गये हैं उनका वितरण कराया जाना सुनिश्चित कराएँ।

उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि निरस्त किये गये ऋणों के आवेदनो का ब्योरा कारण सहित उपलब्ध कराएं। साथ ही यदि बैंकर्स द्वारा ऋण देने सम्बन्धित कार्यों में लापरवाही अथवा धांधली की शिकायत मिले तो उन बैंकर्स की जाँच करवा उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्राचार करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें