
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा एसपी बहराइच केशव कुमार चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, मोतीपुर थाना प्रभारी बृजानंद सिंह व मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था के लिए सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि थाना मोतीपुर अंतर्गत उर्रा ग्राम सभा में समाज को गंदा करने की नियत से किए गए कार्य को पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस पर कार्रवाही की तथा उस अपराधी को जेल के सलाखों के पीछे भी भेजा गया । मालूम हो कि ग्राम सभा उर्रा में एक विशेष वर्ग के लड़के द्वारा लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया गया था तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सर्राकला में इसी तरह की एक दूसरी घटना जो समाज में भाईचारे को खत्म करने तथा लव जिहाद जैसे प्रकरण को उजागर करने वाली घटना का भी अनावरण किया मोतीपुर पुलिस द्वारा किया गया । ग्राम सभा सर्रा कला में एक विशेष समुदाय के बालक द्वारा पड़ोस की ही एक नाबालिक लड़की के साथ गलत संबंधों के तहत अपहरण करने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
जिसे पुलिस ने बहुत ही तत्परता के साथ उस घटना का भी खुलासा किया । घटना में संदिग्ध व्यक्तियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजकर बालिका का मेडिकल परीक्षण कराते हुए कठोर कार्रवाही करने की प्रक्रिया जारी रखी । विगत दिनों पूर्व नैनिहा मंडी पर बदमाशों के द्वारा एक व्यापारी को गोली मारकर लूटने की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मोतीपुर बृजानंद सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने घटना का खुलासा किया । जिसमें मुख्य आरोपियों को पकड़कर उन पर कठोर कार्रवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।इन्हीं सब घटनाओं का खुलासा होने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा । इसी बीच सूचना मिली की जनपद बहराइच के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी थाना मोतीपुर का वार्षिक निरीक्षण करने आने वाले हैं । सूचना पर घटनाओं से संबंधित पीड़ित व्यक्तियों सहित संभ्रांत व्यक्तियों ने थाना परिसर में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, थाना प्रभारी मोतीपुर बृजानन्द सिंह तथा इस घटना के खुलासा करने में बहुत ही मेहनत और संघर्ष करने वाले सिपाहियों में राम आशीष वर्मा, हेड हेड कांस्टेबल रवि शंकर पांडे कांस्टेबल आशुतोष कुमार रामनिवास यादव महिला कांस्टेबल शिखा दीक्षित तथा अन्य पुलिस कर्मियों को भी फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मनोबल बढ़ाया ।
सम्मानित करने वालों में कस्बे के संभ्रांत व्यवसायी बाबूलाल शर्मा,हरगोविंद पांडे , सोमवर्धन पांडेय ,विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, ग्राम प्रधान जालिम नगर वीरेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान बबलू सिंह ,मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों में अनिल कुमार कुशवाहा,रईस खान, पिन्टू मौर्य,मनीष सिहं एवं ग्राम सभा उर्रा तथा सर्रा कला के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम का फूलो का हार पहनाकर तथा खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करके सम्मान किया । तथा तत्परता के साथ में इन घटनाओं का खुलासा करके क्षेत्र में भाईचारा कायम रखने एवं भाईचारा पर दाग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर उनकी प्रशंसा की । इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यहां मौजूद सभी संभ्रांत व्यक्तियों को पुलिस के अपने साथियों को बताया कि यह सम्मान जो आज मिला है । यह मेहनत का फल है। इसी तरह अपराध पर नजर रखकर इसको खोलने के साथ-साथ इसके न होने की भी जिम्मेदारी हम पर है। क्षेत्र में अपराध के साथ-साथ जन समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है ।
महिला कांस्टेबल वीट मे जाकर महिलाओं से मिलकर उनके बीच में बैठकर उनके मन के डर को खत्म करें तथा अपराधियों एवं छींटाकशी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत पैदा करें । अंत में थाना परिसर में पधारे सभी संभ्रांत व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया इस दौरान समस्त मोतीपुर पुलिस टीम मौजूद रहे।








