
कैसरगंज छेत्र के ग्राम कडसर बिटौरा में बुढहु बाबा मंदिर के स्थान पर चल रहा श्री राम कथा यज्ञ सप्ताह
कैसरगंज/बहराइच l भक्त कवियों की रचनायें उनकी अनुभूति का प्रसाद है य़ह विचार कथा वाचक पण्डित कुमारी सरोजिनी मिश्रा ने व्यक्त किया। वे भागवत कथा के पांचवे दिन में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्गुण निराकार ब्रह्म के अस्तित्व को सगुण के उपासक साधकों ने स्वीकार किया है। हम उन्हें ही प्रेम करते हैं जिनसे स्वार्थो की पूर्ति होती है। दूसरी ओर परमात्मा बिना किसी अपेक्षा के ही हमारी आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। प्रेम में माँगना सौदे बाजी है। तुलसी ने निर्गुण को हृदय से व सगुण को नयन में स्थान दिया।
इस अवसर पर आयोजक कुँवर आनन्द सिंह दुर्गेश, हरिशंकर मिश्रा , विपिन सिंह, बिक्कू सिंह , आलोक जायसवाल , पुजारी सिंह , अखिलेश सिंह , संजय सिंह, सत्यम सिंह सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे l