लखीमपुर खीरी : गाड़ी में भर कर नेपाल ले जा रहे हार्डवेयर माल के साथ दो तस्करों को एसएसबी ने पकड़ा

पलिया कलां खीरी। भारत से नेपाल ले जाये जा रहे लग्जरी कार से हजारों रुपये के हार्डवेयर माल के साथ एसएसबी ने दो तस्करों को धर दबोचा और कैम्प ले आई। एसएसबी ने पकड़े गये माल और वाहन का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के हवाले कर दिया है। भारत से नेपाल व नेपाल से भारत जंगलों व नदियों के रास्ते रोजाना लाखों रुपये के प्रतिबंधित माल की तस्करी के कार्य को वाहन से अंजाम दिया जा रहा है। सोमवार को गश्त के दौरान एसएसबी जवानों ने पिलर संख्या 753 के पास दो तस्करों को एक लक्जरी गाड़ी नंबर डी.एल 3 सी 3888 से भारी मात्रा में हार्डवेयर का सामान ले जाते हुए देखा। जवानों ने जब उनसे रुकने को कहा तो वह भाग खड़े हुए जिन्हें जवानों ने धर दबोचा।

तस्करों के पास से एसएसबी को कट्टों में भरे हार्डवेयर तथा आदि सामान मिला, जिन्हें वह नेपाल ले जा रहे थे। पकड़े गये युवकों ने अपने अनमोल गुप्ता थाना पलिया दूसरा सचिन दिवान हरदोई का होना बताया‌। पकड़ने वाली टीम मदन कुमार, सतीश चंद्र, दुगपाल सिंह, भारत गोगोई , आनंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें