विधायक सुनील शर्मा को बनाएं मंत्री, नही तो ब्राह्मण समाज 2024 के चुनाव में भाजपा का विरोध करेगा

मंत्रीमंडल विस्तार में साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाये जाने की उठी मांग

मेहंदी हसन
बागपत।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायकों को मंत्री बनाया गया है और उनके विभागों का भी बंटवारा हो गया है तो वही बढ़ोतरी से जीतने वाले विधायकों को मंत्री नही बनाये जाने पर विरोध होने लगा है। जिसके चलते ही मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बागपत में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पश्चिमी यूपी में ब्राह्मणों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और मंत्रीमंडल विस्तार में साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाये जाने की मांग भी की है।दरअसल आपको बता दें कि मंगलवार को बागपत में मेरठ रोड पर स्तिथ वात्सायन पैलेस में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से ब्राह्मण समाज की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमे मेरठ मण्डल से महासचिव राधेश्याम शर्मा पहुंचे थे और उन्होंने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर ब्राह्मण समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। वहीं प्रेसवार्ता करते हुए ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से ब्राह्मण समाज से विधायक सुनील शर्मा 2 लाख वोट के अंतर से विजयी हुए थे लेकिन उन्हें मंत्री नही बनाया गया जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी का ब्राह्मण समाज आहत हुआ है । और वे सरकार से मांग करते हैं कि मंत्रीमण्डल के विस्तार में सुनील शर्मा को मंत्री बनाए । नही तो ब्राह्मण समाज 2024 के चुनाव में इसका विरोध करने को मजबूर होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें