गाजियाबाद। महेन्द्रा एन्क्लेव स्थित सिल्वर शाइन स्कूल में छात्र एवं छात्राओ ने आत्म रक्षा के गुर सीखे।यह प्रशिक्षण कराटे कोच कृष्ण रावत ने दिया।
उन्होंने बच्चों को रोड फाइट के बारे मे बताया कि कैसे हम अपनी सुरक्षा बिना किसी हथियार के कर सकते हैं। इसमें छात्राओं पायल, भूमिका , सिमरन , तमन्ना, शिवानी शर्मा , शिवम , नवनीत ने अपना अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया। स्कूल के मैनेजर प्रियदर्शन जी ने बताया कि अब से कराटे क्लास भी सभी छात्राओं को हफ्ते में 3 दिन सिखाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मिथिलेश शर्मा जी एवं इंग्लिश की सलाहकार श्रीमती मनाली वशिष्ट जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल के मैनेजर प्रियदर्शन वशिष्ट ने कहा कि आज के समय में बच्चों को एजुकेशन के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक तौर से भी मजबूत रहना सीखना होगा। कराटे इसके लिए एक अच्छा विकल्प है इससे ल़डकियों का आत्म विश्वास बढ़ता है और वह अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम होंगी ।
खबरें और भी हैं...