भास्कर समाचार सेवा
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डॉण् अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों ने कोविड.19 के अतिरिक्त वेंटिलेटर तथा एयरवे प्रबंधन व सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
कोविड की नवीनतम जानकारी से कराया रूबरू
मेडिसन विभाग के डॉ परमजीत सिंह व डॉण् नताशा ने कोविड की नवीनतम जानकारी से प्रतिभागियों को रूबरू करवाया। बाल रोग विभाग की डा0 रितु रखोलिया व एनेस्थीसिया विभाग के डा0 हेम ने ऑक्सीजन के उपयोग व उपकरणों पर विस्तार से जानकारी दी।
एनेस्थीसिया विभाग के डॉण् नम्रता व डॉण् दीप ने कोविड के दौरान प्रशामक तथा मानसिक उपचार पर जानकारी दी। डॉण् शैलेश ने वेंटिलेटर के उपयोग के बारे में प्रशिक्षुओं को अवगत कराया।
आपातकालीन प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
नर्सिग कॉलेज की रमा पांडे ने उपकरणों के रखरखाव व कोविड में नर्सिग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉण् नीलमए डॉण् प्रियंकाए डॉण् सानिया व सतीश ने नर्सिंग स्टाफए जूनियर रेसिडेंट तथा प्रशिक्षुओं को सीपीआर व एयरवे के विभिन्न उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण व संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया । एनेस्थिीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉण् उर्मिला पलड़िया ने बताया कि भारत में प्रति 90 सेकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हृदय गति रूकने से होती है।
क्रिटिकल केयर की पूर्ण जानकारी न हो तों मरीजों को बचाया जाना अति कठिन होता है। इस अवसर चिकित्सा अधीक्षक डॉण् विवेकानंद सत्यवली सहित कई चिकिसक व नर्सिग स्टाफ मौजूद था।