
गाजियाबाद। योगी 2 मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी बार मंत्री बने मुजफ्फरनगर के विधायक कपिल देव अग्रवाल के गाजियाबाद पहुंचने पर भाजपाइयों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और जनता की हर समस्या का निराकरण कराएंगे श्री अग्रवाल पीडब्लूएडी गेस्ट हाउस पर पहुंचे। इसके बाद वह खुली जीप में मंत्री केअभिवादन के साथ संगठन द्वारा सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज, पुराना बस स्टैंड मालीवाड़ा चौक, वॉल्गा पैलेस तक कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। जहां पर उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने गाजियाबाद के अन्य शेष कार्यकर्ताओं की तरफ से मंत्री को पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, कुलदीप त्यागी, पार्षद राजेंद्र तितौरीया,मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, सचिन डेढ़ा, सौरभ जायसवाल, सिद्धि प्रधान अग्रवाल, दयानंद बंसल, नवनीत गुप्ता, ओ पी अग्रवाल, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, विशाल जैन, विनित चौधरी आदि उपस्थित रहे।