बेरीनाग। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिलाधिकारी आशीष चौहान के नेतृत्व में थल रामगंगा, क्रांति और बहुला नदी के घाटों में सफाई अभियान चलाकर करीब पांच ट्रक कूड़ा और कचरा निकालकर इकठ्ठा किया गया।
थल में तीन नदियों में चलाया सफाई अभियान
लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सुबह वन विभाग, सरस्वती हाईस्कूल विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन विद्या पीठ आदि के छात्र छात्राओं ने बाजार में रैली निकली। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने लोगों को अपने आसपास के परिसर को साफ स्वच्छ रखने और नदियों में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।
रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा जिलाधिकारी आशीष चौहान,डीएफओ डॉ कोको रेशे, उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह थल की ग्राम प्रधान दीपा वर्मा के साथ सभी विभाग के कर्मचारियों तथा थल के लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की।