सुलतानपुर । रामराजी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज शाहगंज सुलतानपुर के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय की अंशिका सोनी को सर्वश्रेष्ठ बालिका सम्मान के साथ सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। नगर स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुमन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत के बाद सम्मान मिलता है।
उन्होंन छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती सिंह ने सर्वश्रेष्ठ बालिका अंशिका सोनी को सम्मानित भी किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अभिभावक, छात्र एवं आचार्य तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मन से किया गया हर कार्य सफलता की ओर अग्रसर होता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती हीरावती सिंह, प्रीति शर्मा एवं मातृभारती की अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रधानाचार्य रेखा सिंह, प्रवक्ता किरनलता सिंह, रामप्यारी सिंह, मंजुला गुप्ता ने भी छात्राओं को सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रिया गुप्ता, दीक्षा वर्मा, शिवांगी प्रजापति, विदुषी वर्मा, गरिमा मिश्रा, शगुन यादव, साक्षी रावत, जान्हवी पाण्डेय, राजलक्ष्मी, साक्षी रावत, अंजली यादव, सौम्या मिश्रा आदि रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्या श्रीमती रंजना मिश्रा एवं सुप्रिया श्रीवास्तव ने किया।