फतेहपुर : सरकारी हैण्डपम्प में डाल दी सबमर्सिबल मोटर, ग्रामीण पानी के लिए तरसे

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के गोविन्दपुर बिलारी गांव के ग्रामीणों में से सोनू दिवाकर पुत्र राम सजीवन सहित मोहल्लेवासियों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर खण्ड विकास अधिकारी को बताया कि उनके मोहल्ले में एक ही सरकारी हैण्डपम्प है, जो राजेश पुत्र पुत्तन अवस्थी की जमीन में लगा है। उसी से सभी मुहल्लेवासी पानी भरते है।

अब राजेश पुत्र पुत्तन अवस्थी, उसी हैण्डपम्प में अपनी स्वयं की मोटर डाल कर पानी भर रहे है और मुहल्ले वासियों को पानी भरने से मना कर दिया है। अगर कोई भी मुहल्लेवासी पानी भरने जाता है तो अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। लोगो ने कहा कि मुहल्लेवासी गर्म में पानी की समस्या से जूझ रहे है।

वहीं जिससे तंग आकर अमौली ब्लॉक में समस्त मुहल्लेवासियों ने खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया है। खण्ड विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँचकर सचिव से सरकारी पम्प में लगे मोटर को तुरन्त हटवाकर मुहल्लेवासियों की पानी की समस्या का निस्तारण किये जाने का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें