यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही: बिल्डर्स के आधा दर्जन आवासीय भूखंड निरस्त

अमित भाटी

ग्रेटर नोएडा।यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बिल्डरों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 6 बिल्डरों के आवासीय भूखंड किए निरस्त।
लगभग बिल्डरों के 19 करोड रुपए जब्त किए साथ ही एक लाख साठ हजार वर्ग मीटर बिल्डर्स भूखंड को प्राधिकरण दोबारा से करेगा आवंटन प्राधिकरण के सीईओ ने आज बिल्डर्स के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए किए भूखंड।जिनमे
ओमनिश डेवलपर्स का लगभग ₹11करोड़ जब्त करते हुए सेक्टर 22a का 104440 वर्ग मीटर का भूखंड निरस्त करने का काम किया तथा
सन व्हाइट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का भी लगभग ₹13200000 जप्त किया तथा 11253 वर्ग मीटर का भूखंड जो सेक्टर 22-d में था उसे निरस्त कर दिया गया इसके साथ ही प्रथम रियल वेंचर्स बिल्डर का भी एक करोड़ 3600000 रुपए जप्त करते हुए 11600 वर्ग मीटर के भूखंड को निरस्त किया है तथा ग्रोथ इंफ्रास्ट्रक्चर का 18440 वर्ग मीटर का भूखंड निरस्त किया तथा उसके दो करोड़ 1600000 रुपए जब कर लिए गए वीजी इंफ्रास्ट्रक्चर का सेक्टर 22d में 10000 वर्ग मीटर का भूखंड निरस्त करते हुए उसका एक करोड़ 2800000 रुपए जब कर लिया तथा त्रिवेणी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का भी 11610 वर्ग मीटर भूखंड निरस्त करते हुए एक करोड़ 3600000 रुपए जब कर ली है इस तरह से यमुना प्राधिकरण ने कुल 6 भूखंड निरस्त करने का काम किया है साथ ही यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही कई और बिल्डर्स के खिलाफ कार्यवाही होगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें