गोंडा : बेसहूपुर में परीक्षाफल वितरण और प्रवेशोत्सव हुआ आयोजित

गोंडा। गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसहूपुर विकास खण्ड मुजेहना में वार्षिक परीक्षाफल वितरण व प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतुल कुमार तिवारी प्राचार्य डायट व बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय की छात्राओं की ओर से सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने कक्षा छह,सात व आठ में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को परीक्षाफल एवम् पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना, राजेश सिंह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सुरेश कुमार सिंह प्रान्तीय कोषाध्यक्ष पू मा शि संघ, वीर विक्रम सिंह मण्डलीय अध्यक्ष, अशोक कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष, संतोष कुमार प्रवक्ता डायट व विकास खण्ड के शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने किया। वजीरगंज के बाबा मठिया विद्यालय में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अतुल कुमार तिवारी डायट प्राचार्य अति विशिष्ट अतिथि दुर्गेश गुप्ता सी डी पी ओ वजीरगंज, विशिष्ट अतिथि हर्षित पाण्डेय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज, संतोष कुमार यादव डायट प्रवक्ता के द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड शिविर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन के अवसर मोहम्मद तुफैल अहमद प्रशिक्षक मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि हर वर्ष वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्या दान महादान अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर कक्षा आठ में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को कक्षा नौ की बुक सेट, बैग,कॉपी,पेन दिया जाता है।हर वर्ष ऐसे बच्चों को गोद लेकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए कॉपी ,बैग,बुक प्रदान किया जाता है जिसमें समुदाय का भी सहयोग मिल रहा है।

इस अवसर पर राम मनोहर मौर्य अध्यक्ष ग्रीट गोंडा व पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को कक्षा नौ की बुक सेट प्रदान की गई मौर्य पुस्तक भण्डार द्वारा बच्चों को सामान्य ज्ञान व डिक्शनरी की बुक भेंट की गई। खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने बताया इस तरह का प्रयास सराहनीय है हमें समुदाय को विद्यालय से जोड़कर बहुत बेहतर बना सकते हैं जो कि बाबा मठिया विद्यालय में दिख रहा है पूरे वर्ष लगातार उपस्थित रहने वाले बच्चों को स्टार ऑफ द ईयर सम्मान व उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक मोहम्मद तुफैल अहमद, कृषक शिवकुमार मौर्य,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गंगेश्वर प्रसाद ए आर पी को यंग चेंज मेकर सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मीना मंच टीम रुचि मौर्य,पुरातन छात्र राज मौर्य व उनके अभिभावकों को एवं गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर ए आर पी घनश्याम मौर्य, अशोक मौर्य व एस आर जी विनीता कुशवाहा को उनके शैक्षिक योगदान के लिए आयोजक कुसुमावती देवी प्रधानाध्यापक, संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट भारत सरकार के द्वारा सभी अतिथियों को यंग चेंज मेकर सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रमेश कुमार,मनोज कुमार,डॉ विजय शंकर मौर्य,नेहा वर्मा,लक्ष्मी मौर्य,साबरमती,शिवप्रसाद व अभिभावक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट