किच्छा : वरिष्ठ उपनिरीक्षक से वार्ता करते सभासद व अन्य

भास्कर समाचार सेवा
किच्छा।
पुरानी गल्ला मंडी में चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ सभासद सिमरनजीत कौर व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में वार्ड का एक शिष्टमंडल एसएसआई शंकर रावत से मिला। उन्होंने वार्ड में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। साथ ही नशे का कारोबार कर रहे करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई मांग की।

नशा कारोबारियों के खिलाफ जताया आक्रोश

इस मौके पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी ने कहा कि शाम ढलते ही वार्ड में चारों तरफ अवैध शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। इस कारोबार में अधिकांश महिलाएं लगी हुई हैं। मना करने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देते हैं।

सभासद के नेतृत्व में एसएसआइ से की कार्रवाई की मांग

सभी लोगों ने एक सुर में इस काले कारोबार को रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाई और चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र काले कारोबार को नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष जगरूप गोल्डी, महेंद्र ठाकुर, संजय सक्सेना, हरजीत सिंह, लवली, राकेश कुमार, पवन शुक्ला आदि मौजूद थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें