हाथरस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

  • पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोत्तरी पर जताई नाराजगी

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी एवं दैनिक वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका संचालन जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज पार्टी के आह्वान पर जनपद के ब्लॉक एवं नगरों में कांग्रेसी जनों द्वारा अपने आवास के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थल पर बैठकर गैस सिलेंडर तेल की टंकी एवं वाहनों पर माला पहना कर सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में लोगों के हाथ में तख्तियां थी जिनपर लिखा था कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं रोजमर्रा की कीमतों को कम करो कम करो, महंगाई को रोक ना पाए यह सरकार विफल है आदि। धरने में हरि शंकर वर्मा, गिर्राज सिंह गहलोत, बृजमोहन शर्मा, रोशन लाल वर्मा, संदीप कश्यप, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, पन्नालाल, काजल चौधरी, चौधरी उदल सिंह, अजय दुबे, राकेश कुमार, नवल किशोर, संतोष उपाध्याय, शिवम, बीना गुप्ता, एडवोकेट पंडित ऋषि कुमार, सत्यप्रकाश रंगीला आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें