जैतापुर मे आयोजित हुआ पंचायत प्रतिनिधियो का सम्मेलन

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी जिताने की जनप्रतिनिधियो ने की अपील

नानपारा तहसील/बहराइच l भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी के समर्थन मे गुरुवार को नवाबगंज के जैतापुर मे बीडीसी, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यो का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व भाजपा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी व संचालन प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने किया।

सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा संसद अक्षयबर लाल गौड व विशिष्ट अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा मौजूद रहे। सम्मेलन  में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की भारतीय जनता पार्टी में सारे पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान है। आज गांव स्तर पर भी विकास की सारी योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। इसलिए इस एमएलसी के चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी के समर्थन मे अपना मतदान कर उन्हे भारी मतो से विजयी बनाये। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल नारा है l सबका साथ सबका विकास और सब में विश्वास। आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर विधान परिषद के सदस्य के रूप में आप सभी के हक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ूंगी। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी की जीत मे आप सभी बढ़चढ़कर अपना योगदान दीजिए और डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी को भारी मतो से जिता कर विधान परिषद भेजिए। कार्यक्रम संयोजक नवाबगंज ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने भी पंचायत प्रतिनिधियो से डा0 त्रिपाठी के पक्ष मे मतदान की अपील की। सम्बोधन के पश्चात सम्मेलन मे आये सभी प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यो व जिला पंचायत सदस्यो का एमएलसी प्रत्याशी ने अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। बैठक को इसके अतिरिक्त निदेशक सहकारी संघ डॉ० आनंद गौड़, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जीतेंद्र प्रताप सिंह जीतू, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी ने भी संबोधित किया।