-हिमांशु गोविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर वन बनने के लिए नगर पालिका गुलावठी ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद के प्रांगण में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर के लोगों में जागरूता लाने तथा प्रचार-प्रसार करने के लिए विशाल आकार का एक गुब्बारा करीब 100 फीट ऊंचाई पर लटकाया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता के लिए लगाए गए इस गुब्बारे को अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना और चेयरमैन काले खां, भाजपा नगराध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तेवतिया के अलावा नगर के अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पालिका में लगवाया। साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए एलईडी वैन के साथ भी नगर में कई जगह नुक्कड़ सभा कराई गईं।
भाजपा नगराध्यक्ष एवं सभासद धर्मेंद्र तेवतिया, नगर पालिका के लिपिक नरेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता के अलावा कमल सैनी, धर्मपाल सिंह, सुभाष सैनी, केके गर्ग, निक्कू पंडित, हाजी अलाउद्दीन, ओमवीर सिंह, जेपी आदि मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता एप डाउनलोड करें और स्वच्छता से संबंधित बेहतर कार्यों की भी एप पर जानकारी जरूर दें। स्वच्छता सर्वेक्षण में गुलावठी को ऊंचा स्थान मिला तो हर एक नागरिक के लिए सम्मान की बात होगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के हजारों शहर शामिल हैं। इसलिए लोगों को इस ओर गंभीरता से काम करना होगा।
खबरें और भी हैं...