कानपुर : जटिल ओवीरियन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

कानपुर। स्त्री रोग विशेषज्ञ एवम मेडिकल कॉलेज की सुपरिंटेंडेंट डा0 अमृता शाह ने एक जटिल ओवेरियन टयूमर का सफल ऑपरेशन किया जिसके लिए सभी ने उनको बहुत बधाई दी। आपको बता दें कि 25 वर्षीय महिला को विभिन्न शारीरिक समस्याएं थी जैसे किसका  वजन हद से ज्यादा होना, उसके दाएं साइड की पसलियां बोन टीवी की वजह पूरी तरह से गल जाना, साथ ही उसको शुगर की बीमारी के कारण उसके पेट के कई ऑपरेशन हो चुके थे। और तो और महिला के फेफड़े भी काफी सिकुड़ चुके थे। इस जटिल ऑपरेशन के दौरान का उन्होंने एक नई पद्दति का प्रयोग करते हुए मरीज के शरीर में कोई नया चीरा न लगाते हुए पहले के कटे निशाना को खोल कर 15×15 सेमी के बड़े ट्यूमर की शरीर से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि महिला  मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। निकला गया ट्यूमर डर्मोयड ओवेरियन ट्यूमर था जो कि बहुत ही खतरनाक होता है जिसे सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें