नवरात्री में श्रद्धालुओं को IRCTC का बड़ा तोहफा, अब ट्रेन में मिलेगा फलाहार

Chaitra Navratri 2022 । शनिवार दो अप्रेल से शुरू हो रहे हैं। माता के भक्त नौ दिन आराधना और उपवास करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड ( IRCTC ) ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू की है।

नवरात्रि में नौ दिन उपवास करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC ने ट्रेन में उनकी सीट पर फलाहार ( व्रत ) थाली उपलब्ध करा रहा है। यह सुविधा 2 अप्रेल से शुरू होगी। इस खाने का मंगाने के लिए यात्रियों को ई कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके खाने की बुकिंग करनी होगी। इस सुविधा से उपवास करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

भोजन में प्याज-लहसुन का उपयोग नहीं किया जाएगा

जानकारी के अनुसार ट्रेन में मिलने वाला खाना शुद्ध और सात्विक तरीके से तैयार किया जाएगा। भोजन में प्याज और लहसुन का उपयोग नहीं किया जाएगा। खाने में नॉर्मल नमक की बजाय सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। नवरात्रि के चलते आईआरसीटीसी की ओर से साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सीट पर खाना पहुंचाने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

बड़े ही सावधानी के साथ बनेगा फलाहार

जानकारी के अनुसार फलाहार भोजन में लस्सी, फ्रेश फ्रूट जूस, फल, चाय, कुट्टू के पकोड़े, सब्जी और पूड़ी, दूध से बनी चीजें जैसे रबड़ी, रसगुल्ले, ड्राई फ्रूट्स की खीर आदि चीजें परोसी जाएंगी।

बस इतने रुपए में मिलेगा फलाहार

आईआरसीटीसी ने यह सुविधा अभी कुल 500 ट्रेनों में शुरू की है। इस व्रत थाली के लिए यात्री को 125 से 200 रुपए चुकाने होंगे। यह सुविधा केवल ट्रेन में बैठे यात्रियों के लिए ही की गई है। रेलवे स्टेशन पर स्टॉल पर फलाहार थाली उपलब्ध नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें