
हापुड। कथित आत्महत्या का यह मामला हापुड़ जनपद थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंदपुर का है, जब शुक्रवार की सुबह गांव वासी वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर पेड़ से लटके उक्त युवक पर पड़ी जिससे उनके होश उड़ गये पहचान करने पर पता चला कि मृतक नंदपुर निवासी गौरव 19 वर्ष है जो संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ था इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक युवक को नीचे उतरवा कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी, मृतक युवक बीए की पढ़ाई के साथ-साथ फौज में जाने की तैयारी में भी जुटा हुआ था I
इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट होगी फिलहाल पुलिस पूछताछ कर पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है I