ई रिक्शा व टेंपो की नकेल कसने की कवायद शुरू

  • जल्द मिलेगी जाम से निजात

मथुरा (वृंदावन)शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद जमीनी स्तर से शुरू हो गयी है। जाम का कारण बने टेंपो व ई रिक्शा के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गयी। धार्मिक नगरी की लगातार बिगड़ती जा रही यातायात व्यवस्था को लेकर सेव वृंदावन की मुहिम का असर दिखाई देने लगा है।लंबे मंथन के बाद प्रशासन ने जाम का कारण बने ई रिक्शा व टेंपो की नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। 1अप्रैल से लागू होने वाली नई यातायात व्यवस्था के तहत जहां टेम्पूओ का प्रवेश शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वही ई रिक्शा का पंजीकरण कर उन्हें आठ जोन में विभाजित कर संचालित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शुक्रवार को टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पर एआरटीओ विभाग द्वारा शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन शुरू किये जो 5 अप्रैल तक जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें