मसरुर खान/शावेज़ नकवी
इटावा। नेपाली युवक विशाल अर्याल टोयटा कार से नोएडा से गोरखपुर जा रहा था, नोयडा के परीचौक से तीन बदमाश सवारी बनकर सवार हुए बाराबंकी के पास से बंधक, बनाया और फैज़ाबाद से वापस नोएडा की तरफ आते समय सैफ़ई के पास गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया बंधक बच के निकाल भागा और पुलिस को सूचना दी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 104 पर टिमरुआ गांव के पास कार का अचानक डीजल खत्म हो गया, जिससे कार रुक गई। कार से एक व्यक्ति की चीख पुकार सुनाई दी। इसके बाद कुछ लोगों ने कार के पास जाकर देखा, तो कार के अंदर एक व्यक्ति था, जिसके मुंह पर कपड़ा और हाथ बंधे हुए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लुटेरे वहां से फरार हो गए थे। कार चालक विशाल पुत्र वासुदेव, जगदंबा कैंप मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली का रहना वाला है, जिसने थाना सैफई में तहरीर देकर दो लाख रुपए लूट ले जाने का आरोप लगाया था। मामला दर्ज कर सैफई पुलिस ने छानबीन शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन पर दो टीमें गठित की गई थी, जो लगातार लुटेरों के पीछे पड़ी हुई थी। तभी अचानक सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि एक व्यक्ति विलिंदा पुल से कच्ची सड़क पर 50 मीटर दूरी पर हाथ पैर धो रहा है, जो यहां का निवासी नहीं लगता है। इस पर आनन-फानन में सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक तारिक खान पुलिस टीम के साथ आनन-फानन में विलिंदा पुल के समीप पहुंचे। पुलिस को देखकर वह भाग कर झाड़ियों में छिप गया और एक फायर कर दिया। इस पर पुलिस अपनी पोजीशन में आ गई। जिससे वह व्यक्ति भागा और अचानक पैर फिसल कर गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम आसिफ सैफी पुत्र साहबउद्दीन सैफी निवासी ब्रह्मपुरी थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर बताया। पुलिस की पूछताछ पर उसने बताया कि मेरे दो अन्य साथी दद्दन वर्मा पुत्र सीताशरण चौधरी निवासी गुलरिहा थाना उमरिया जिला बहराइच व अरशद अली पुत्र रोजन अली निवासी बाजपुर व शुगर फैक्ट्री के पास थाना नवाबगंज जिला गोंडा हैं। यह दोनों मेरे साथ ही थे, वह लोग निकल गए हैं, लेकिन मैं यहां से नहीं निकल पाया। पुलिस चेकिंग में उसके पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा राउंड 1 राउंड खोखा और 135500 रुपए बरामद किए। पुलिस के के अनुसार यह तीनों अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। इन पर अपहरण, हत्या जैसे कई मामले दर्ज है। सैफई थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर जेल के लिए भेजा दिया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मोहम्मद तारिक खान प्रभारी निरीक्षक सैफई, एसएसआई सुशील कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, कांस्टेबल विजय कुशवाहा, अंकित कुमार, नवनीत कुमार, अजीत कुमार, देवेंद्र बाबू, अजय कुमार और दीपक कुमार आदि प्रमुख हैं।