दूबेपुर-सुलतानपुर। विकास खण्ड दूबेपुर के परिषदीय सात शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। न्याय पंचायत धम्मौर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमैतेपुर की शिक्षिका विद्यावती यादव, गौहानी की प्रभावती एवम लोदीपुर के राम अकबाल पाण्डेय का विदाई सम्मान समारोह भादा में एनपीआरसी राजेश पाण्डेय व बीआरसी बजरंग यादव के संयोजकत्व में आयोजित किया है।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक अमर बहादुर श्रीवास्तव सभाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दूबेपुर के अध्यक्ष एवम माण्डलिक मंत्री अयोध्या शमीम, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव मिश्रा रहे। अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों को रामायण, शाल स्मृति चिन्ह व स्टाफ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नही होता बल्कि समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
यह उनके सम्मान का दिन है न कि रिटायर का। विदाई समारोह में आशा, कुमुदनी, राजनाथ, रवि, अखिलेश, नागेंद्र, हसीब, राजेश सिह, रिंकी, मीना, प्रतिमा, प्रियंका, एकता, दीपा, रचना, भास्कर, इंद्र बहादुर, मुनीश, सचिन सिंह, प्रमोद तिवारी, राजेश त्रिपाठी, रवींद्र, नीलम सिंह, सुशीला, अग्निशिखा आदि उपस्थित रहे।