सुलतानपुर : एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समापन


जयसिंहपुर-सुलतानपुर। हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पीजी कालेज शरीफपुर, गोविन्दपुर, गोशांईगंज सुलतानपुर में गुरूवार 31मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर समापन समारोह प्राथमिक विद्यालय गोशांईगंज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी कूरेभार दिव्या सिंह रहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन करके किया गया। इस मौके पर कूरेभार ब्लाक के एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्र, सद्स्य जिला पंचायत अजयकुमार चतुर्वेदी, प्राचार्य रणधीर सिंह, प्रबधंक अवधेन्द्र कुमार सिंह, प्रशाशक बृजेश सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा0 रेनू सिंह, चीफ प्रॉक्टर राम कुमार चैधरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की संचालिका आशा तिवारी।

हेड लिपिक गोरखनाथ, महाविद्यालय की समस्त स्टॉप व छात्राए शुभांजलि सिंह, पूर्णिमा सिंह, सलोनी शर्मा, आरती, सुप्रिया सिंह, तरन्नुम, रोजी बानो, तनु पाठक, आयुषी सिंह, शिवानी वर्मा, सजीवनी गौड़, दीक्षा सिंह, बबिता गौतम, प्रिया यादव, रोली यादव, वंदना यादव, लवली सिंह, स्वाति मिश्रा, साक्षी मिश्रा आदि छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

साथ ही ग्रामीण स्वछता व पोलियो पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शुभ चिंतक वीरेंद्र शर्मा, श्याम बाबू, अशोक सिंह, ओम् प्रकाश सिंह, अतुल पांडेय, उदय प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, राम सूरत यादव, संतराम अदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें