गोंडा : पूर्व माध्यमिक परसा व प्राइमरी फरेंदाशुक्ल में प्रवेशोत्सव मना

गोंडा। रूपईडीह ब्लाक की ग्राम पंचायत फरेंदाशुक्ल के पूर्व माध्यमिक परसा व पफरेंदाशुकल प्राइमरी स्कूल में भैया बहनों को प्रवेशोत्सव मनाया गया, जूनियर कक्षा छह में 45 छात्रों ने दाखिला लिया और प्राइमरी में एक दर्जन नौनिहालों ने। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर माल्यापर्ण कर हरि नारायण शुक्ल ने किया। बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

नवांगुतक भैया ,बहनों को रोली चंदन व माल्यार्पण कर किया स्वागत

प्राधानाध्यापिका जय प्रभा त्रिपाठी ने आने वाले छात्र- छात्राओं को रोली चंदन लगाकर स्वागत किया तो मुख्य अतिथि हरि नारायण शुक्ल ने माल्यापर्ण कर लड्डू खिलाकर स्वागत किया। श्री शुक्ल ने कहा कि सभी भैया, बहन नियमित स्कूल आये, हिंदी व अंगे्रजी की राइटिंग करे, बीस तक पहाडा जरूर याद करें। यह आपका सौभाग्य है कि गांव में पढने का मौका मिल रहा है, पहले यहा के छात्रो को मललापुर पढने जाना पडता था।

दीपकुमार तिवारी, कृष्णा तिवारी, शिवांस तिवारी, सूरज तिवारी, दीपक तिवारी, अमर मिश्र, खुशीराम मिश्र, सुमित तिवारी, उदयभान, शिवम, मोहित सोनी, लवकुश पांडेय, हिमांशु, शालू, संजू, सैेल्य, आंचल, प्रीती, गोल्डी, सालोनी, पार्वती, चांदनी, मधु, नूरी सबा, सृष्टि, रोशनी, कोमल ने कक्षा छह में प्रवेश लिया। संचालन अर्जुन सोनी ने किया। दूसरी ओर फरेंदाशुक्ल प्राइमरी में प्रधानाध्यापक उपाशंकर पांडेय ने प्रवेशोत्सव मनाया जहां पर नौनिहालों को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया, रोली व माल्यापर्ण किया गया । इस मौके पर सुनील गुप्ता, अनुराघा,देवी, नेहासिह, भावना मिश्र का सहयोग रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट