मेरठ। किसानों तक बिजली पहुंचाने की कोशिश करेंगे। 100 दिन में एक नया बदलाव दिखाई देगा। विभाग में कोई भी पैसा लेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग भष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे। ऊर्जा विभाग के द्वारा मेरठ को आगे लेकर जाएंगे। मेरठ को यूपी का नंबर एक जिला बनाने का प्रयास होगा। उक्त बातें शुक्रवार को कैंट क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सबका आभार व्यक्त किया। उसके बाद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। कहा, 2017 से बिजली विभाग में शुरू हुआ बदलाव 2027 तक जारी रहेगा। वेस्ट यूपी राजनीति का केंद्र है, मेरठ में अपार संभावनाएं है। अंग्रेजों के कालखंड के बाद भाजपा सरकार ने मेरठ में सबसे ज्यादा विकास किया है। क्रांति की नगरी में भरपूर ऊर्जा है। बहुत तेजी से विकास होगा। मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा, मैं साधारण परिवार से आया। सबने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया। खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बाद मेरठ खेल नगरी के रूप में जाना जाएगा, जो जिम्मेदारी मिली है, उसको मेहनत से और सबक के सहयोग से पूरा करूंगा। मंत्री ने बुनकरों की समस्याओं का भी निदान करने का आश्वासन दिया। कहा, जो उचित होगा वह बुनकरों के लिए करेंगे। भष्टाचार को लेकर मंत्री ने कड़े तेवर दिखाए। कहा कि एक व्हाट्सअप नम्बर जारी किया जाएगा, जो आम आदमी तक पहुंचेंगा। इस नम्बर पर शिकायत करने वाले की पहचान को गुप्त रखकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहें।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: 30 नवंबर को पुलिसकर्मियों के लिए लगेगा चिकित्सा शिविर
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
‘छावा’ की रिलीज डेट बदली: अब वैलेंटाइन पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म
मनोरंजन, बड़ी खबर