शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
मथुरा. ( फरह ) फरह ब्लाक की ग्राम पंचायत शाहपुर खेरट के राधा नगला मे रह रहे घुमंतू जाति के लोगों के घरों में पांच दिन पहले अचानक आग लग गई थी और आग इतनी भयंकर थी के एक घर से 30 35 घरों में लग गई और घरों के साथ-साथ पूरा सामान भेड़ बकरी जलकर राख हो गया था चारों ओर अफरा-तफरी मच गई जिस किसी को सूचना मिली तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर जब तक लोग पहुंचें जब तक सभी जलकर राख हो गया आसपास के लोग जिस पर जो बनी राहत सामग्री मदद के लिए पहुंचाने लगे सूचना पाकर जिलेभर के भी कुछ लोग पहुंच गए ओर जब बलदेव विधायक पूरन प्रकाश को सूचना मिली तो अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए जब सूचना मिली विधायक विधानसभा में लखनऊ मौजूद थे विधायक विधानसभा छोड़ के सीधे शासन प्रशासन के साथ जो आग लगने से बेघर हो गए थे घुमंतू जाति के लोगों के बीच जा पहुंचे और उनका दुख बाँटा व उनकी समस्या को जनता से सुनकर संबंधित अधिकारी को तत्कालीन समाधान करने के आदेश दिए व 50 परिवारों को 10.10 किलो खाद्यान्न सामग्री खुद अपने हाथों से वितरण की वही साथ मौजूद जिला पंचायत अधिकारी किरण चौधरी ने बताया की शासन द्वारा सभी परिवारों के लिए घर व शौचालय बनाया जायेगा अभी इन लोगो के पास रहने के लिए जमीन नहीं है ज़ब शासन द्वारा इनको जमीन मुहीया करा दी जाएगी जब इनको रहने के लिए आवास भी दे दिए जाएंगे विधायक के साथ में भाजपा से रजनीश त्यागी.ठा. राजेंद्र प्रधान. प्रेमसिंह प्रधान. ठा सुरेश तरकर. अनिल रावत.संजय तरकर.रामनिवास उपाध्याय.तहसीलदार. क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी.थाना प्रभारी फरह.एआरो मथुरा. एडिओ फरह.ग्राम पंचायत सचिव. समस्त फरह ब्लॉक के सचिव. कानूनगो. पटवारी.प्रधान दशरत सिंह. जगदीश पाठक. अशोक पाठक. व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे