लखीमपुर खीरी में बोर्ड परीक्षा : नकल विहीन, शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए कमर कसे अफसर- डीएम

लखीमपुर खीरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 को नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं शुचिता पूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट संग बैठक की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि प्रश्न पत्रों को रखने के लिए निर्धारित डबल लाक अलमारी को परीक्षा समय सारणी के अनुसार निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र को निकालने के लिए ही खोला जाए। प्रश्न पत्रों का वितरण उपस्थित परीक्षार्थियों को करने के बाद अवशेष प्रश्नपत्रों को दूसरी ताले युग का अलमारी में रखा जावे। दूसरी ताले प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। प्रश्नपत्रों को रखने के लिए डबल लाक अलमारी खोलते समय यह देख लिया जाए की अलमारी खोलने एवं बंद करने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो और सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे क्रियाशील हो। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को एक माह तक सुरक्षित रखा जाए। जिस कक्ष में प्रश्न पत्रों को रखने की डबल लाक अलमारी रखी हो, उस कक्ष में प्रत्येक परीक्षा दिवस पर परीक्षा समाप्ति के बाद और केंद्र व्यवस्थापक, वाहय केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्मिलित रूप से सील बंद किया जावे तथा परीक्षा दिवस में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व केंद्र व्यवस्थापक, वाहय केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला जाए। परीक्षा अवधि में उक्त कक्ष में आवागमन कक्ष खोलने एवं कक्ष बंद करने को अंकित करने के लिए लाक बुक भी बनाई जाए।
एडीएम संजय सिंह ने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा में सौंपे गए दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। आवंटित परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि में रखते हुए बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा संचालित कराने के निर्देश दिए। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा बोर्ड परीक्षा के संबंध में जारी नए निर्देशों के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां दी। 
बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी एसडीएम/जोनल मजिस्ट्रेट, एबीएसए/ सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक