
लखीमपुर खीरी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी संजीव सुमन के साथ शुक्रवार को अचानक शराब दुकानदारों के यहां छापेमारी की, इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया।डीएम-एसपी ने ग्राम भंसडिया स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी की। अनुज्ञापी की स्टॉक बुक सहित अन्य अभिलेखों की सघन जांच की। वही शराब की बोतलों पर लगे बारकोड की स्वमं दोनों अफसरों ने सघन जांच की। डीएम ने निर्देश दिए कि शराब की ओवर रेटिंग एवं मिक्सिंग की शिकायत प्रकाश में आई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ पूरे जिले में गठित की गई विभिन्न टीमों ने देसी विदेशी शराब की दुकानों पर सघन छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी के संग डिप्टी कलेक्टर रेनू एवं इला प्रकाश मौजूद रहे।