50 हजार के इनामी मुकेश निषाद को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान बदमाश मुकेश निषाद के पैर में लगी गोली
घटना की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
मथुरा-नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे सर्विस रोड़ पर पारसौली के समीप बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई।जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते व गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु नौहझील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां डाक्टरों ने उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल मथुरा के लिए रेफर कर दिया है।बतादें कि यमुना एक्सप्रेस वे लूट में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। उस के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एसओजी प्रभारी बाल-बाल बच गए । सूचना पर एसपी देहात व सीओ मांट सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई लूट की घटना में 5 साल से वांछित बदमाश मुकेश बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ एक्सप्रेस वे घात लगाये हुए था। बदमाशों की सूचना पर स्वाट टीम के साथ नौहझील पुलिस ने एक्सप्रेस वे के अलावा सर्विस रोड पर अपना जाल बिछा दिया। अचानक पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में 50हजार का इनामी मुकेश निषाद पुत्र रामस्वरूप निवासी मीरपुर पिसावा थाना जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है काफी समय से फरार चल रहा था वह 16 मुकदमो में वांछित था।
एसपी देहात श्री चंद्र ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के समीप एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम को सूचना मिली की मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश किसी लूट की फिराक में है पुलिस टीम ने घेराबंदी कर की तो बदमाश मुकेश निषाद ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए की तो मुकेश कुमार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपीआरए ने बताया घायल मुकेश कुमार के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।