
भास्कर ब्यूरो
मलवां/फतेहपुर । मलवाँ विकास खंण्ड के देवमई ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय देवमई के सामने बना नाला बीते कई माह से गंदगी से पटा है जिससे संक्रामक बीमारियों के साथ संचारी रोगो का भी खतरा मंडरा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जोर मात्र कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है साफ सफाई के नाम पर शिक्षा के मंदिर के सामने गंदगी से पटा नाला सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
संचारी रोगो के खतरे की आशंका
वैसे तो प्रतिदिन ग्राम पंचायत में साफ सफाई के दावे किए जाते हैं, बावजूद स्वच्छता व ड्यूटी कागजों तक ही सीमित हो कर रह गई है। यदि ऐसा ना होता तो विद्यालय के सामने का नाला गंदगी से भरा हुआ चोक ना पडा होता।
सफाई का दावा हवा हवाई
चोक पड़ी नालियों में साफ सफाई ना होने से मच्छरों के लार्वा के पनपने के चलते गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। चर्चा है कि सेटिंग गेटिंग का खेल भी ग्राम पंचायतो में खेला जा रहा है सफाईकर्मियों की नियुक्ति कागजो पर करके मौके पर कोई नही जाता। जिसके चलते लापरवाह जिम्मेदार धृतराष्ट्र की भूमिका में है।